माकपा की जिला कमेटी की पहली बैठक शनिवार को किशन सिंह ढाका स्मृति भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता का. मंगल सिंह ने की, जबकि माकपा राज्य सचिव किशन पारीक ने केंद्र और राज्य सरकारों पर संविधान और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कमजोर करने का आरोप लगाया। माकपा प्रदेश सचिव मंडल के सदस्य दूलीचंद मीणा ने राज्य सम्मेलन में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
जिला सचिव व पूर्व विधायक का. पेमाराम ने राजनीतिक रिपोर्ट पेश करते हुए भाजपा सरकार पर सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले का दर्जा समाप्त कर जनता से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीकर बंद को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी वर्गों का आभार जताया और 7 जनवरी को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में व्यापक जनभागीदारी की आशा जताई। बैठक में कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और जिला सचिव मंडल का गठन किया गया।