मातृ दिवस पर महिला संगठन ने किया हनुमान चालीसा पाठ, परिंडे लगाकर दिया पर्यावरण का संदेश…

बोलता बालाजी मंदिर में हुआ आयोजन, मंदिर परिसर में बेंच व परिंडे लगाए

मातृ दिवस के अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल सीकर द्वारा बोलता बालाजी मंदिर परिसर में देश की रक्षा, भारत माता और भारतीय सेना की कुशलता के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला सदस्यों ने श्रद्धा भाव से पाठ किया और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की।

मंडल की नर सेवा-नारायण सेवा योजना के तहत मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो सीमेंट बेंच लगाई गईं, जिनका आर्थिक सहयोग गीता साबू और सुधा साबू ने किया। वहीं, “आओ बनें पक्षियों का सहारा” अभियान के तहत पार्क में परिंडे भी लगाए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष गरिमा सारड़ा, सचिव अलका बियाणी, कोषाध्यक्ष अनिता ढोढ़ानी सहित गीता साबू, सुधा साबू, रेखा सारड़ा, गायत्री सारड़ा और ऐश्वर्या बियाणी उपस्थित रहीं।