माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित विज्ञान वर्ग के परिणाम में भारतीय स्कूल ने मारी बाजी

सीकर के स्थानीय नवलगढ़ रोड़ स्थित भारतीय स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित विज्ञान वर्ग के परिणाम में रूचिका चौधरी ने 96.00 प्रतिशत, पायल मीणा ने 95.80 प्रतिशत, प्रवीण कुमार ने 95.80 प्रतिशत, मुकेश कुमार ने 95.60 प्रतिशत, अभिनव गुर्जर ने 95.40 प्रतिशत, सपना कसाना ने 95.20 प्रतिशत, मोनिका पावण्डा ने 95.20 प्रतिशत प्राप्त किये.

परिणाम घोषणा के साथ ही भारतीय ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूसन के वाईस चैयरमैन डॉ. शीशराम रणवाँ ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट की तथा अच्छे परिणाम के लिए अध्यापकों को व पूरी टीम को बधाई दी.

डॉ. शीशराम रणवाँ ने बताया कि कक्षा 12वीं के परिणाम में 95.00 प्रतिशत से ऊपर 8 विद्यार्थी, 94.00 प्रतिशत से ऊपर 14 विद्यार्थी, 92.00 प्रतिशत से ऊपर 25 विद्यार्थी, 90.00 प्रतिशत से ऊपर 37 विद्यार्थी, 88.00 प्रतिशत से ऊपर 47 विद्यार्थी, 85.00 प्रतिशत से ऊपर 73 विद्यार्थी तथा 132 विद्यार्थियों ने 80.00 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है. 

hindi newsrajasthanRajasthan Board Exam ResultRBSE 12th Board ExamRBSE 12th Board Exam Result 2023RBSE result 2023Sikar