मानसिक विकृति के चलते मूर्तियां तोड़ीं, आरोपी गिरफ्तार…

कृषि उपज मंडी में देव प्रतिमाओं की खंडन की घटना, आरोपी मानसिक बीमारी से परेशान था

सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने कृषि उपज मंडी में देव प्रतिमाओं की मूर्तियां खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मानसिक तौर पर विकृत है और काफी समय से बीमारी से जूझ रहा था। जब उसकी मनोकामना पूरी नहीं हो पाई, तो उसने गुस्से में आकर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया।

सीओ सिटी, प्रशांत किरण के अनुसार, आरोपी की पहचान नवलगढ़ (झुंझुनूं) निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ओमप्रकाश काफी दिनों से मानसिक बीमारी से परेशान था और दवाइयां लेने के बावजूद उसका इलाज नहीं हो रहा था। इस मानसिक स्थिति में उसने बालवीर हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्तियां खंडित कर दी। इसके बाद वह अपनी बहन के घर चला गया और सोने लगा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अक्सर मंदिर आता-जाता था और उसके पास एक चाकू भी था, जिससे उसने खुद को चोट पहुंचाई थी। पुलिस ने घटना स्थल से लोहे की रॉड भी बरामद की है और आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।