माहेश्वरी युवा मंच द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र रोग शिविर में हुए लाभान्वित…

शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया

माहेश्वरी युवा मंच की और से निशुल्क चिकित्सा एव नेत्र रोग परामर्श शिविर का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन में समाज अध्यक्ष पन्ना लाल सारड़ा, सचिव गिरीष सोमानी, मंच संरक्षक अनिरुद्ध बियाणी, मंच अध्यक्ष मारुति सोमानी, सचिव शुभम मालपानी सहित समाज कार्यकारिणी एवम समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ।शिविर आयोजन समिति के सदस्य विष्णु काबरा ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंच ने अपने वर्षपर्यंत सेवा प्रकल्पों के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र रोग परामर्श शिविर का आयोजन प्रमोद काबरा के विशेष सहयोग से किया।

शिविर में मंच गेटवेल हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश रणवा साईं कृपा आई हॉस्पिटल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनीसिंह की सेवाएं प्राप्त हुई। कार्यक्रम सयोजक महेश काबरा ने बताया कि शिविर में 165 रोगियों को नेत्र रोग, सामान्य रोग, हड्डी रोग बीपी शुगर की जांच कर उन्हें हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क दवा वितरण किया गया।

प्रोजेक्ट टीम के सदस्य आदित्य होलानी, अंकित सारडा, शुभम आगीवाल, भरत चितलांगिया ने बताया कि शिविर के समापन पर गेटवेल हॉस्पिटल निदेशक डॉ बीएल रणवा, साई कृपा आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ निखिल सिंह सहित उपस्थित डॉक्टर्स का फूल माला एवम प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीगोपाल सोमानी, सुरेश मालपानी,हरि सोडाणी,रमेश बियाणी, रमेश मालपानी, अनिल काबरा, अमित काबरा, बंसत साबू,मनोज जखोटिया, पंकज धूत, राजकुमार काबरा, सुनील धूत, सुनील काबरा, मंच कोषाध्यक्ष संजय सोडाणी, नितेश काबरा, अविनाश बियाणी,दिनेश बियाणी,केशव सारड़ा आदि उपस्थित रहे।

abtakSikar