SPL मिरासी समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग 9 अक्टूबर 2024 से फतेहपुर रोड स्थित विक्टर ग्राउंड में होने जा रहा है! आयोजको ने बताया की इसके नियम तथा अंतिम निर्णय मैनेजमेंट के पास ही रहेगा! यह टूर्नामेंट जयपुर में मिरासी समाज द्वारा पिछले 6 सालो से चल रहे, MPL मिरासी समाज प्रीमियम लीग के तर्ज पर ही पहली बार सीकर में आयोजित किया जा रहा है, प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं मे आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना है.