सीकर के युवा रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने के साथ-साथ जरूरतमंद रोगियों के लिए भी हर समय रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं |
श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल लैब अधीक्षक सतेन्द्र कुड़ी ने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल, जयपुर में भर्ती है को इमरजेंसी के दौरान रक्त की जरूरत पड़ने पर सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगने पर सुधीर महरिया स्मृति संस्थान और यूनाइटेड एजुकेशन लिंक्ज के डायरेक्टर ग्राम केशरनगर ,कोलीड़ा निवासी बी एल मील ने फोर्टिस हॉस्पिटल ब्लड सेंटर,जयपुर पहुंचकर 148 वीं बार रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की है | श्री मील ने वर्ष 2023 में 1 वर्ष के दौरान प्लेटलेट सहित 25 बार रक्तदान कर एक एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है तथा राजस्थान में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाली सूची में शामिल हैं ।
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक बी एल मील के नेतृत्व में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान एवं राजस्थान ब्लड डोनर ग्रुप के तत्वावधान में जरूरतमंद रोगियों को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध हो सके इसके लिए अब तक 550 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर एक लाख से ज्यादा ब्लड यूनिट रक्तदान करवा चुके हैं तथा जरूरतमंद को रक्त की जरूर पड़ने पर हर समय तैयार रहने वाले 2000 से अधिक युवाओ की टीम भी तैयार रहती है l कोरोना काल में भी कोविड ग्रस्त गंभीर रोगियों को 336 यूनिट प्लाज्मा डोनेट करवाकर उनकी जान बचाने का कार्य किया था l गत 17अगस्त को मात्र 1 घंटे में 132 लोगों को मोटिवेट कर अंगदान व देहदान की घोषणा करवाकर एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया था l गत 30 वर्षों से रक्तदान, प्लेटलेट, प्लाज्मा दान, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए राशन वितरण, रजाई वितरण, कंबल वितरण,पौधरोपण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर तथा सड़क सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर सहित अनेक सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर अग्रणी भूमिका निभा रहे है l