Bharatpur: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का बड़ा बयान सामने आया है. 2023 में कांग्रेस का जो मुख्यमंत्री होगा, वह राजस्थान में जाया और जन्मा होगा. राजस्थान में सरकार रिपीट करेगी कांग्रेस. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उसका चयन होगा. डूडी के इस बयान के कई राजनैतिक मायने हो सकते हैं. क्या अशोक गहलोत ही 2023 में कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगे? सचिन पायलट को क्या बाहरी होने का फिर झेलना होगा नुकसान? राजस्थान में पैदा नही हुए है सचिन पायलट ? हालांकि पायलट कई बार कहे चुके है राजस्थान ही उनकी कर्मभूमि है.
वहीं हम अपको बता दें कि राज्य सभा चुनाव का रण सज गया है. राजस्थान की चार सीटों पर सदस्य चुने जाने हैं, जिसके लिए मशक्कत कांग्रेस और बीजेपी के बीच होनी है. यूं तो राज्यसभा का चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी गणित लगा रही हैं, ऐसे में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से लगता है कि चार में से कांग्रेस के पास दो और बीजेपी के पास एक सीट जाना तय है. लेकिन चौथी सीट के लिए मशक्त तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के दावों के बीच बीजेपी ने भी चौथी सीट पर दावा जताने के लिए अपनी तरफ़ से दूसरा प्रत्याशी भी उतारने का मानस बना लिया है. दोनों ही पार्टियों ने अभी अपने प्रत्याशी तय नहीं किये हैं, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह राज्यसभा के आखिरी चुनाव हैं, ऐसे में इतना तय है कि इस चुनाव में भी राजनीतिक रस्साकशी खूब दिखेगी.
राजस्थान में अगले साल विधान सभा चुनाव होने है. ऐसे में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इस पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है. इसलिए इस बात के कई मासने लगाए जा रहे है. तो वहीं प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट मंगलवार को टोंक के दौरे पर रहे. सचिन पायलट ने कहा कि 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस चार में से तीन सीटों पर जीत कर आयेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे कितनी भी बातें कर ले परन्तु विधानसभा में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है और पर्याप्त संख्या बल के आधार पर कांग्रेस इन राज्यसभा चुनावों में चार में से तीन सीटों पर विजयी होगी.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने टास्क फोर्स 2024 बनाया है. जिसमें पी चिदंबरम, मुकुल वासनिकी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सुनील कानुगोलु को शामिल किया गया है. जो 2024 के चुनावों के मद्देनजर देशभर में पार्टी की संगठनात्मक और चुनावी रणनीति पर पार्टी अध्यक्ष को राय देने के साथ उसकी प्लानिंग भी बनाएगी. इन कमेटियों में राजस्थान से सचिन पायलट के अलावा भंवर जितेंद्र सिंह को भी शामिल किया गया है. भंवर जितेंद्र सिंह को पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में शामिल किया गया है. इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन को टास्क फोर्स 2024 में जगह दी गई है. एक खास बात ये भी है कि जी-23 के कई चेहरों को भी इन कमेटियों में शामिल कर पार्टी आलाकमान ने साथ मिलकर चलने का संदेश दिया है.