मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे फतेहपुर ग्राम खोटिया, ब्लॉक स्तरीय मुकाबले हुए आरम्भ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीकर के फतेहपुर में खोटिया पहुंचकर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीकर के फतेहपुर में खोटिया पहुंचकर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक को लेकर आज राजस्थान में जोश है. प्रदेश में भयंकर उत्साह है, जो आगे आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ेगा.

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खोटिया गांव में पहुंचने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, खंडेला विधायक महादेव सिंह, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, फतेहपुर विधायक हाकम अली, पीसीसी सचिव फुल सिंह ओला, कांग्रेस नेता किशन सिंह चौहान, नपा अध्यक्ष मुस्ताक नजमी, प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, उपखंड अधिकारी दयांनद रूहेल, डीएसपी राजेश विद्यार्थी सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का हैलीपैड पर स्वागत किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा शेखावाटी के लोगो ने ही अर्थव्यवस्थाओं को प्रबल बनाया है, शेखावाटी से ही बिड़ला, पोद्दार, बजाज जैसेस उद्योगपति यही से निकले है. मुख्यमंत्री ने कहा देश की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिक भी ज्यादातर शेखावाटी से ही है.

 

मुख्यमंत्री ने कहा की फतेहपुर के विधायक हाकम अली ने तीन मांगे की है. मुख्यमंत्री ने कहा मैं आज सरकारी स्कूल में साइंस फैकल्टी चालू करवाने, खोटिया के सब सेंटर को पीएचसी बनाने की घोषणा करता हूं और साथ ही रामगढ़ कस्बे के अंदर से दिल्ली के लिए रास्ता जाता है, उसका भी बाईपास बनवाने के लिए सर्वे करवाने की घोषणा करता हूं.

 

ग्रामीण ओलंपिक के शुभारंभ समारोह में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले साढे 3 सालों में डेढ़ लाख नौकरियां दी है और अभी एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन है. डोटासरा ने कहा गहलोत सरकार ने किसानों का 6000 करोड़ का कर्ज चुका दिया और 8000 करोड़ का ऋण माफ कर दिया है.डोटासरा ने कहा अगर राजस्थान में दुर्भाग्य से किसी का एक्सीडेंट भी हो जाता है तो उसके परिवार को सरकार द्वारा 5 लाख रूपए का बीमा मिल जाता है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा शेखावाटी के चौधरी मुझे बताएं कि सरकार ने किसी चीज की कमी रखी है क्या? कहा कि सरकार का अगला बजट ही युवाओं के लिए होगा. कई बहरूपिया आएंगे जो जाति के नाम पर लोगों को बहकाएंगे, लेकिन आप सरकार रिपीट करो और पूरे राजस्थान में कांग्रेस का परचम वापस लहरा दो.

cm ashok gahalotgovind singh dotasaragramin olympicrajasthan newsRajasthan OlympicsRural Olympicssikar hindi newsSIKAR NEWS