मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीकर के फतेहपुर में खोटिया पहुंचकर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक को लेकर आज राजस्थान में जोश है. प्रदेश में भयंकर उत्साह है, जो आगे आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खोटिया गांव में पहुंचने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, खंडेला विधायक महादेव सिंह, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, फतेहपुर विधायक हाकम अली, पीसीसी सचिव फुल सिंह ओला, कांग्रेस नेता किशन सिंह चौहान, नपा अध्यक्ष मुस्ताक नजमी, प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, उपखंड अधिकारी दयांनद रूहेल, डीएसपी राजेश विद्यार्थी सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का हैलीपैड पर स्वागत किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा शेखावाटी के लोगो ने ही अर्थव्यवस्थाओं को प्रबल बनाया है, शेखावाटी से ही बिड़ला, पोद्दार, बजाज जैसेस उद्योगपति यही से निकले है. मुख्यमंत्री ने कहा देश की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिक भी ज्यादातर शेखावाटी से ही है.
मुख्यमंत्री ने कहा की फतेहपुर के विधायक हाकम अली ने तीन मांगे की है. मुख्यमंत्री ने कहा मैं आज सरकारी स्कूल में साइंस फैकल्टी चालू करवाने, खोटिया के सब सेंटर को पीएचसी बनाने की घोषणा करता हूं और साथ ही रामगढ़ कस्बे के अंदर से दिल्ली के लिए रास्ता जाता है, उसका भी बाईपास बनवाने के लिए सर्वे करवाने की घोषणा करता हूं.