मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का प्रथम आंकलन बैठक संपन्न…

शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत बैठक में हुई महत्वपूर्ण चर्चा

मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप निदेशक कमला कालेर ने की। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में सभी पीओ को विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्रों का वितरण सुनिश्चित करने, डाइट सीबीईओ स्तर पर फ्लाइंग उड़न दस्ते का गठन करने, सभी विद्यालयों में शिक्षकों का मैपिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करने, और सीडीओ, डाइट, माध्यमिक व प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी तथा सीबीईओ स्तर पर कंट्रोल रूप का गठन करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

उप निदेशक ने परीक्षा का सुचारू रूप से सफल संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूइया, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ढाका, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ढाका, और परीक्षा प्रभारी शकुंतला गुर्जर भी उपस्थित थे।

abtakhindi news