डालमास गांव में स्थित श्री श्री 1008 श्री आत्माराम दास आश्रम में नैष्ठिक ब्रह्मचारी मुरली मोहन शर्मा को मंगलवार के दिन आयोजित समारोह में संन्यास दीक्षा ग्रहण कर स्वामी मुरली मोहन दास महाराज की उपाधि दी गई। मुरली मोहन शर्मा जन्म सीकर में हुआ। स्वामी बाबूदास महाराज के शिष्य हैं। सन्यासी दीक्षा समारोह में रात्रि को भजन संध्या हुई। जिसमें शेखावाटी आसपास क्षेत्र से साधु संतों एवं कलाकारों ने भजनों रस पान किया। सुबह समाधि पूजन, मुरली मोहन दास महाराज को सन्यासी का बाबूदास महाराज द्वारा चोला पहनाकर सन्यासी दीक्षा दी। इस अवसर पर हरिदास महाराज रूल्याणी, कांति गिरी महाराज सीकर,दयाल दास महाराज खाखी अखाड़ा सीकर, गुलाब दास महाराज कंवरपुरा, जगदीश दास, कालीदास सुजानगढ़, ओमप्रकाश बोहरा, संदीप बोहरा,नरेश, हरीश, सुबेदार नाथूसिंह, एवं समस्त ग्राम वासियों उपस्थित रहे।