मेजर पायलट विकास भांभू की श्रद्धांजलि सभा रविवार को, हेलीकॉप्टर “रूद्र” के क्रैश में हुए थे शहीद
दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सेना के हेलीकॉप्टर “रूद्र” के क्रैश होने पर शहीद हुए पायलट मेजर विकास भांभू की शहादत को रविवार सीकरवासी नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव बी एल मील ने बताया की गौरव सेनानी शिक्षक संघ सीकर, एक्स सर्विसमैन लीग, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सीकर, गौरव सेनानी संगठन सीकर, सुधीर महरिया स्मृति संस्थान सीकर एवं नेहरू युवा संस्थान सीकर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार प्रातः 11:00 बजे सामुदायिक भवन, औद्योगिक क्षेत्र सीकर में उनकी शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
मेजर भांभू भारत पाक बॉर्डर की संपूर्ण सामरिक जानकारी रखने वाले एकमात्र पायलट व बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक अग्रिम टीम के मुख्य पायलट सदस्य रहे हैं. लड़ाकू विमान “रुद्र “के पायलट एवम् इंस्ट्रक्टर थे. तीनों सेनाओं की संयुक्त कोर टीम के तकनीकी विशेषज्ञ पायलट व थल सेना के टॉपर पायलट तथा रिमोट एरिया एवं नाइट विजन स्पेशल पायलट भी थे. मेजर विकास भांभू के पिताजी भागीरथ भांभू पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के निजी सचिव रह चुके हैं.