मेडल सेरेमनी का आयोजन: विद्याश्रम स्कूल में स्पोर्टस एवं एक्टिविटी प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों का किया सम्मान

विद्याश्रम स्कूल में 50मीटर, 100मीटर रेस, लेमन एण्ड स्पून रेस, कब्बडी एवं खो-खो के साथ साथ एक्टिविटी में भाषण, फेंसी ड्रेस, सिंगिग जैसी प्रतियोगिताएँ हुई.

सीकर स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल में आज पिछले दिनों से कक्षा 7 के विद्यार्थियों के बीच चल रही स्पोर्टस एवं एक्टिविटी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया.

निदेशक मंजू लाटा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 50मीटर, 100मीटर रेस, लेमन एण्ड स्पून रेस, कब्बडी एवं खो-खो के साथ साथ एक्टिविटी में भाषण, फेंसी ड्रेस, सिंगिग जैसी प्रतियोगिताएँ हुई.

प्रिंसिपल मधुसूदन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेड हाउस, द्वितीय स्थान पर ग्रीन हाउस, तृतीय स्थान पर ब्लू हाउस तथा चतुर्थ स्थान पर यलो हाउस टीमें रहीं. कार्यक्रम का संचालन हेमा प्रधान व रितिक शर्मा द्वारा किया गया.

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता रही टीम के विद्यार्थियों में यश्वी, लावन्या, प्रियांशी, रितिका, कुसुम, भाविष्या, साक्षी, सानिया, मयंक, आर्यन को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार माथुर, नेहा व्यास, सुनीता रघुवंशी, दीपिका शर्मा सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWSvidhyasaram school sikar