सीकर शेखावाटी का प्रतिष्ठित शैक्षणिक आयोजन संस्थान मैट्रिक्स पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बहुप्रतीक्षित “Matrix Olympiad-2023” का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करने जा रहा है।आज इसकी विधिवत शुरुआत की गयी है। इस पर विस्तृत चर्चा हेतु मैट्रिक्स रेसीडेंसियल कैंपस, बीकानेर बाईपास रोड़, गोकुलपुरा, सीकर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया इस अवसर पर मैट्रिक्स ओलम्पियाड के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा केक काटकर विधिवत रूप से इसका शुभारम्भ किया गया। मैट्रिक्स ओलंपियाड एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो स्टूडेंट्स को अपनी क्षमताओं का आंकलन करने और भविष्य हेतु योजनाबद्ध ढंग से तैयारी करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसका निःशुल्क पंजीकरण देश के किसी भी भाग से ऑनलाइन किया जा सकता है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के केंद्र राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश राज्यों के विभिन्न स्थान रहेंगे।
इस परीक्षा की विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.mof.matrixedu.in पर उपलब्ध रहेगी। इस परीक्षा में क्लास 5th से 12th तक के बच्चे सम्मिलित हो सकेंगे। क्लास 5 से 9 तक के बच्चे सिर्फ इंग्लिश मीडियम के होंगे तथा क्लास 10, 11 एवं 12 के बच्चे हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम के हो सकते हैं। 11th और 12th के सिर्फ Maths और Biology के बच्चे ही इस परीक्षा को दे सकेंगे। परीक्षा 2 स्टेज में आयोजित होगी। मैट्रिक्स ओलम्पियाड के स्टेज-1 का आयोजन राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के लगभग 200 सेंटर्स पर होगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगी। इस परीक्षा मे शामिल होने वाले विद्यार्थियों को 31 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी यदि वो अपना अध्ययन मैट्रिक्स के किसी भी प्रकल्प यथा JEE, NEET या School में करते हैं और toppers को सिंगापुर का निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण संस्थान की ओर से प्रदान किया जाएगा, साथ ही तहसील, जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 11 लाख रुपये के नकद पुरूस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में संस्थान निदेशक कपिल सिंह ढाका व नरेंद्र कोक, विष्णु पारीक उपस्थित रहे और पत्रकारों से विस्तृत जानकारी साझा की ।