JEE Advanced 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मैट्रिक्स ने हर बार की तरह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिर से शेखावाटी के इतिहास में एक नवीन कीर्तिमान स्थापित कर दिया है और संख्यात्मक व गुणात्मक रूप से शेखावाटी के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। अभी तक प्राप्त परिणामों के अनुसार मैट्रिक्स के 1220 से अधिक विध्यार्थियों ने JEE Advanced 2025 Qualify कर गौरवशाली परिणाम दिया है।
छात्र ऋषभ मील ने AIR 70 प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वहीं भवानी स्वामी ने AIR 405, गौरव पारीक ने AIR 474, कनक ने AIR 517, गर्व ने AIR 528, भव्य मोदी ने AIR 610, पौरुष जालान ने AIR 1151, शुभम यादव ने AIR 1168, गजेंद्र चौधरी ने AIR 1201 , नमन सोमानी ने AIR 1380 व खुशाल ने AIR 1448 प्राप्त कर शानदार सफलता पायी है। गौरतलब है की इन सभी विद्यार्थियों ने ये सफलता 12th के साथ प्राप्त की है।
मैट्रिक्स के निदेशक अनिल गोरा ने बताया कि 6 छात्रों ने टॉप 650 AIR में, 17 छात्रों ने टॉप 2100 AIR में तथा 70 छात्रों ने टॉप 5000 AIR में स्थान बनाया है जो स्वयं में एक जबरदस्त परिणाम है।
इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए मैट्रिक्स के निदेशक श्री नरेंद्र कोक ने सम्पूर्ण टीम को बधाई दी और इसी भांति श्रेष्ठ परिणाम देने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्थान में उत्साह का माहौल रहा तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई।