मैट्रिक्स हाई स्कूल, बीकानेर बाइपास रोड स्थित रेजिडेंशियल कैंपस में रविवार को नीट परीक्षा में चयनित 600 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों और उनके पेरेंट्स को सम्मानित किया गया। मैट्रिक्स नीट डिवीजन ने सत्र 2023 और 2024 में 600 बच्चों को एम्स और अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलवाया।
समानित किए गए टॉप 9 बच्चों को एक लाख, 51,000 और 31,000 रुपये के चेक दिए गए, जबकि उन 9 परिवारों को भी सम्मानित किया गया जिनके दो या अधिक बच्चों ने एक साथ सफलता हासिल की। यह कार्यक्रम मैट्रिक्स नीट डिवीजन के निदेशक मदन हरितवाल और अन्य प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ, जिन्होंने शेखावाटी में इस तरह के शानदार परिणामों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।