सीकर | गौड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मोहरसिंह गौड़ को मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल एवं जिलाध्यक्ष रतनलाल शर्मा द्वारा की गई। महासभा के जिला महामंत्री सुनील सहल ने बताया कि मोहरसिंह गौड़ के समाज सेवा और समर्पण भाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। महेश शर्मा, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. संदीप शर्मा, पुरुषोत्तम पांडे, मुरलीधर शर्मा, सुरेश शर्मा व गिरीश प्रधान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी।