मौसम अपडेट: सीकर में बादलों की आवाजाही के बीच 4 डिग्री बढ़ा तापमान, आज बारिश और आंधी का अलर्ट

सीकर में मार्च के महीने में पिछले 15 दिनों से लगातार रुक-रुक कर मौसम परिवर्तन के चलते आसमान में काले बादलों के साथ मेघ गर्जन और हल्की बूंदाबांदी और बारिश से किसान चिंतित है. कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है.

राजस्थान में पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश, ओले और तेज हवा से मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है. तापमान इतना नीचे आ गया है कि मार्च में फरवरी जैसी ठंडक का महसूस हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से  लगातार पांचवें दिन भी बादलों की आवाजाही जारी है. वहीं सीकर में फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह से बूंदाबांदी हो रही है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज जिलेभर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया था.

वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो आज भी सीकर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 21 से 23 मार्च तक सीकर में बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि जयपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इसका असर सीकर में भी देखा जा सकता है. इसके बाद 22 या 23 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है.

daily news updatehindi khabarHindi Newssrainy weatherrajasthan khabarRajasthan Weathershekhawati newsShekhawatiAbTakSIKAR NEWStoday newsupdateweather