मौसम अलर्ट: मौसम का फिर बदला मिजाज, सीकर में 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
आईएमडी के अनुसार सीकर में तापमान के 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार है. हालांकि इसके बाद मौसम एक बार फिर शुष्क रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले 24 घंटे में 13.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. हालांकि आज सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ है. बादलों की आवाजाही जारी है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में अब 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री दर्ज किया गया था.
केंद्र के बाबूलाल कुमावत ने बताया कि केंद्र पर बीते 24 घंटे में 13.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो फिलहाल 2 दिन तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 30 मार्च से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इसके असर से बारिश की गतिविधियां दोबारा शुरू हो सकती है.