मौसम: आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा, गुलाबी सर्दी का एहसास सुबह और शाम हावी
राजस्थान में सीकर सहित पूरे प्रदेश में मौसम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर-पश्चिमी हवाएं हावी हो रही है. आगामी तीन दिन में राजस्थान में ऐसा होने जा रहा है.
राजस्थान में सीकर सहित पूरे प्रदेश में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में गिरावट के साथ ही गुलाबी सर्दी का एहसास सुबह और शाम हावी हो रहा है. प्रदेश कई शहरों में रात में अब सर्दी आ गई हो, लेकिन दिन में अब भी मार्च, अप्रेल जैसी गर्मी है. हनुमानगढ़, जालौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, पिलानी में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 38.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है.
मौसम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में गिरावट के साथ ही गुलाबी सर्दी का एहसास सुबह और शाम हावी हो रहा है. प्रदेश कई शहरों में रात में अब सर्दी आ गई हो, लेकिन दिन में अब भी मार्च, अप्रेल जैसी गर्मी है. हनुमानगढ़, जालौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, पिलानी में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. दिन में सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
IMD के अनुसार देश में आगामी तीन दिनों में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में होगा. उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाएं ठंड के अहसास को बढ़ाएंगी. मौसम विभाग की मानें तो पारे में अब धीरे—धीरे ओर कमी का दौर शुरू होगा.