सीकर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक गोकुलपुरा तिराहे पर आयोजित की गई, जिसमें संभाग प्रभारी चांद बत्रा और जिला प्रभारी राहुल यादव ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने चांद बत्रा और राहुल यादव का स्वागत किया। चांद बत्रा ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की उम्मीद थी, लेकिन केंद्रीय बजट 2025-26 भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र गौरा, मनजीत मूंड, प्रकाश सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।