सीकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कार्य करने को लेकर सीकर में सद्बुद्धि यज्ञ करके राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस मनाया युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने बताया की बिना रोजगार युवा शक्ति का भविष्य अंधकारमय हो गया है। 2 करोड़ लोगों को रोज़गार के नाम पर जुमला साबित हुआ युवा शक्ति को रोजगार के नाम पर सिर्फ झूठे आश्वासन मिले।बेरोजगारी आसमान छू रही है। अगर केंद्र सरकार रोजगार देती तो आज युवाओं को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस के रूप में अपनी आवाज नहीं उठानी पड़ती इसी दौरान प्रदेश महासचिव अंकित ओला,ज़िला महासचिव सोमेश,सुनिल सुहीवाल,सीकर विधानसभा अध्यक्ष वीजेंद्र सैनी,दिलीप,वसीम,सुनिल चौधरी,अजय नायक,प्रकाश सिंह,नरेश,पवन गुजर गुर्जर सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।