सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित यूनिक स्कूल के छात्रों ने इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 मेडल हासिल किए। इनमें 35 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। साथ ही, 8 छात्रों को ओलिंपियाड संस्था की ओर से विशेष चेक प्रदान किए गए। इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन मुखराम भास्कर और निदेशक बनवारी मील ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रिंसिपल मनोज पूनिया, रजनी तिवाड़ी, वाइस प्रिंसिपल सुदीप शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।