यूपीएससी में सीएलसी ने लहराया परचम, 2 छात्रों का आईएएस में चयन
सीकर. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित यूपीएससी सीएसई 2022 के नतीजों में सीएलसी के दो पूर्व छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ है. विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि सीएलसी के पूर्व छात्र गंगापुर सिटी, करौली निवासी भरत जयप्रकाश मीणा का ऑल इंडिया लेवल पर 85 तथा एसटी कैटेगरी में सेकंड रैंक के साथ चयन हुआ है. इसके अलावा सीएलसी के पूर्व छात्र हनुमानगढ़ जिले के निवासी रणवीर सिंह का ऑल इंडिया लेवल पर 732वीं रैंक के साथ चयन हुआ है.
चौधरी ने बताया कि भरत जयप्रकाश ने सीएलसी के केवीएम स्कूल से कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई की है तथा भरत का छोटा भाई प्रमोद कुमार भी सीएलसी का 2018 बैच का छात्र रह चुका है और वर्तमान में मंडी हिमाचल प्रदेश के श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र है. छात्र रणवीर सिंह सीएलसी में 2013 बैच के स्टूडेंट रहे है जिन्होंने सीएलसी से चयनित होकर आईआईटी बीएचयू वाराणसी से अपनी डिग्री पूरी की. चौधरी ने भरत जयप्रकाश तथा रणवीर सिंह को आईएएस में चयन पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.