यूरो इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंटिंग वर्कशॉप, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने साझा किए विचार…

वर्कशॉप में छात्रों ने प्रोजेक्ट्स पेश किए, अभिभावकों की शंकाओं का समाधान हुआ

यूरो इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को पेरेंटिंग वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसे दो पैनल में विभाजित किया गया। पहले पैनल में विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए, जबकि दूसरे पैनल में अभिभावकों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता किरण तेवतिया ने विशेष भूमिका निभाई।

छात्रों ने पांच प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिनमें आइडियाथॉन प्रोजेक्ट्स को सराहा गया। स्कूल निदेशक शिवराम चौधरी ने इन छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए। साइकोलॉजिस्ट किरण गोदारा ने पेरेंटिंग से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री स्लाइड के माध्यम से अभिभावकों की शंकाओं का समाधान किया। वेबिनार विजेताओं को सम्मानित किया गया और दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सराहा गया।

abtakhindi news