योग सिर्फ व्यायाम नहीं, भारतीय ज्ञान परंपरा का हिस्सा : कुलगुरु प्रो. अनिल राय, शेखावाटी विश्वविद्यालय में योग दिवस पर जागरुकता रैली और योगाभ्यास

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जागरुकता रैली निकाली और योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जागरुकता रैली निकाली और योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। रैली का शुभारम्भ कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय ने किया। विश्वविद्यालय परिसर से शहीद स्मारक, कटराथल तक यह रैली निकाली गई। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर आधारित रैली में कुलगुरु प्रो. राय, विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए। शेखावाटी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ईश्वरसृष्टि योग एवं नैचुरोपैथी सेंटर, दीरनारपुरा के डॉ. आयुष शर्मा ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय परिवार के अधिकारियों, संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि – योग आज पूरी दुनिया में प्रचलित है, लेकिन इसकी जड़ें भारतीय ऋषियों की ज्ञान परंपरा सेहश जुडी है। जब हम योग को अपनाते हैं तो हम उस गहरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा को भी पुनर्जीवित करते हैं जिसने भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाया। प्रो. राय ने योग के महत्त्व को बताया कि योग केवल व्यायाम या आसनों का नाम नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण जीवन पद्धति है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलन में लाने का कार्य करती है। यह भारत की प्राचीनतम ज्ञान परंपरा का अमूल्य उपहार है, जिसका उद्देश्य मानव जीवन को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनाना है। कार्यक्रम के अतिथि डॉ. आयुष शर्मा ने बताया कि योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। कार्यक्रम में योग विभाग की डॉ. मनेश कंवर और विद्यार्थियों ने योग का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य, विद्यार्थी, कर्मचारी आदि सम्मिलित हुए। धन्यवाद ज्ञापन उप कुलसचिव ( संबद्धता) डॉ. रविन्द्र कटेवा ने दिया।

abtakhindi newshindi updatejaipurrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan hindi updaterajasthan khabarrajasthan newsrajasthan updateshekhawatishekhawati newsSikarsikar hindi newsSIKAR NEWSsikar update