सीकर में मानव जन सेवा संस्थान की ओर से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया।
मीडिया प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि शिविर में हिस्सा लेने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष धर्मेंद्र भूकल ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सोहनलाल तानान और भंवरलाल सोलड़ा ने मानव कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में बाबू सिंह बाजौर, कविता चौधरी, रक्तवीर बीएल मील, संगठन मंत्री इन्द्रमल दानोदिया, संरक्षक नवरंगलाल, उपाध्यक्ष रिकहराम, सचिव जयप्रकाश महरिया, तौफीक खोखर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।