राजस्थान में नई सरकार बनने के 9 महीने बाद आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 386 अधिकारियों की जंबो तबादला सूची जारी की गई है। सूची के अनुसार एक बार फिर सीकर के एडीएम रतन कुमार होंगे।रतन कुमार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा से अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीकर में लगाया गया है। सीकर के पूर्व एडीएम रणजीत सिंह का ट्रांसफर नगर निगम बीकानेर में उपायुक्त के पद पर कर दिया गया है।नीरज कुमार मीना को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर से उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सीकर के पद पर लगाया गया है। भावना शर्मा को जिला रसद अधिकारी भरतपुर से जिला रसद अधिकारी सीकर के पद पर लगाया गया है। कनक जैन को सहायक कलेक्टर बस्सी से सहायक कलेक्टर सीकर के पद पर लगाया गया है। स्वाति गुप्ता को हनुमानगढ़ के टिब्बी एसडीएम से एसडीएम नेछवा लगाया गया है। निखिल कुमार को उपखंड अधिकारी पुष्कर से उपखंड अधिकारी सीकर के पद पर लगाया गया है। गोविंद सिंह भींचर को एसडीएम दांतारामगढ़ से एसडीएम धोद के पद पर लगाया गया है। बाबूलाल को उपखंड अधिकारी रूपबास से उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के पद पर लगाया गया है। रतन कौर को सहायक कलेक्टर चौमूं से सहायक कलेक्टर, खंडेला (सीकर) मुख्यालय रींगस लगाया गया।