रवि बिश्नोई पहुंचे पाली, खिलाड़ियों को दी प्रेरणा…

मारवाड़ प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों के खेल को सराहा

 

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम और आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा रवि बिश्नोई बुधवार देर शाम पाली पहुंचे। बांगड़ स्कूल परिसर में आयोजित मारवाड़ प्रीमियर लीग में उन्होंने मैच का टॉस कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। रवि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्पष्ट लक्ष्य के साथ निरंतर मेहनत करते रहो और अपने खेल को इस स्तर तक ले जाओ कि आईपीएल जैसी बड़ी लीग में जगह बना सको। इस मौके पर फैंस ने उनके साथ तस्वीरें और सेल्फी लीं।

इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 9 टीमें भाग ले रही हैं। बुधवार को जयपुर नेहरू क्लब और जोधपुर स्पार्टन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें स्पार्टन ने 156 रन बनाए और जयपुर की टीम 90 रन ही बना सकी। पाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों ने आयोजन को सफल बनाने में पूरी तत्परता दिखाई। प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के कई रणजी और आईपीएल खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

abtakNewsSikar