राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवरपुरा ने लहराया खेलों में परचम ……

17 वर्षीय बालिका वुशु में प्रथम स्थान, 19 वर्षीय बालिका वुशु ने द्वितीय स्थान, 17 वर्षीय बालक वर्ग वुशु मे द्वितीय स्थान, 19 वर्षीय बालक वुशु में तृतीय स्थान तथा 17 वर्षीय एवं 19 वर्षीय बालिका वर्ग योगा में दितीय स्थान किया प्राप्त

प्रधानाचार्य रा.उ.मा. विद्यालय कंवरपुरा (धोद) सीकर सुमन भाखर ने बताया कि जिले में हो रही जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताओं में कंवरपुरा खुड़ ने 17 वर्षीय वुशु बालिका वर्ग चाम्पियनशिप जीत के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में 11 स्वर्ण व 7 रजत पदक के साथ 12 खिलाडियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 17 वर्षीय बालिका वुशु में प्रथम स्थान, 19 वर्षीय बालिका वुशु ने द्वितीय स्थान, 17 वर्षीय बालक वर्ग वुशु मे द्वितीय स्थान, 19 वर्षीय बालक वुशु में तृतीय स्थान तथा 17 वर्षीय एवं 19 वर्षीय बालिका वर्ग योगा में दितीय स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन भाखर एवं समस्त स्टॉफ ने शारीरिक शिक्षक सोनू धायल की मेहनत की प्रशंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

abtakNewsSikar