राजकीय लोहिया कॉलेज में शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत ‘मरु उड़ान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईक्यूएसी और साहित्यिक समिति का सहयोग प्राप्त था। कॅरिअर काउंसलिंग संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया और उन्हें सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए।
कलेक्टर ने बालिकाओं से अपनी जीवन यात्रा और यूपीएससी परीक्षा पास करने के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपनी सोच को व्यापक बनाएं और हमेशा कुछ नया और बड़ा सोचें। कलेक्टर ने छात्राओं को बताया कि असफलता से डरने की बजाय उसे सीखने का मौका समझना चाहिए और दुबारा नए सिरे से प्रयास करना चाहिए।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा ने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया और कार्यक्रम की सराहना की। विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय ने महिला सशक्तिकरण के लिए दायरों का विस्तार करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में बालिकाओं के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। काली बाई भील दल ने प्रथम स्थान, कल्पना चावला दल ने द्वितीय स्थान और महारानी लक्ष्मीबाई दल ने तीसरे स्थान पर सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर डॉ. रविंद्र बुडानिया ने अतिथियों का स्वागत किया, और संचालन संजू झाझड़िया ने किया।