राजकीय लोहिया कॉलेज में सरगम-2025 का शुभारंभ एकल, युगल और समूह नृत्य व गायन की शानदार प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम में राजस्थानी, हरियाणवी और पंजाबी लोकनृत्य की झलक देखने को मिली, वहीं फिल्मी धुनों पर एकल और युगल गायन की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गईं। कॉलेज सभागार के पीछे स्टेज पर हुए इस आयोजन को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिताओं में एकल गायन में दृष्टि शर्मा प्रथम, हर्षित कुमार सोनी द्वितीय और दक्षिता शर्मा तृतीय रहीं। युगल गायन में हर्षित कुमार सोनी व हर्षिता शर्मा की जोड़ी प्रथम रही। समूह नृत्य में लक्ष्मी शर्मा व प्रिया पिलानिया दल तथा विशाल वाल्मिकी व जितेंद्र सिहाग ग्रुप संयुक्त रूप से प्रथम रहे। विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में संदीप सोनी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी जय यादव ने किया और छात्राओं को राज कॉप एप डाउनलोड करने व कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की जानकारी दी। जिला परिषद सीईओ श्वेता कोचर ने सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रो. मंजू शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और आयोजन की रूपरेखा सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. मधु चौधरी ने प्रस्तुत की।
सरगम-2025 का समापन शनिवार को साहित्यिक गतिविधियों और पुरस्कार वितरण के साथ होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ होंगे, जबकि विधायक हरलाल सहारण विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस दौरान पिछले साल उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।