राजस्थान की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल से मिले समाजसेवी एम.डी. चोपदार

39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली राजस्थान की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल से जयपुर में मिलकर समाजसेवी एम.डी. चोपदार ने बधाई दी. झुन्झुनूं आने का न्यौता दिया.

थाईलैंड में आयोजित 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली राजस्थान की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल से जयपुर में मिलकर समाजसेवी एम.डी. चोपदार ने बधाई दी एवं शॉल, साफा व मोमेन्टो पहनाकर सम्मानित किया व झुन्झुनूं आने का न्यौता दिया.चोपदार ने कहा कि प्रिया सिंह मेघवाल ने देश व राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है तथा मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रिया सिंह को राजस्थान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाये एवं एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जायें. इस अवसर पर मुकेश हालू, अंसार मुन्तज़र, विजय सिंह राठौड, ओम सिंह निर्बान, इरशाद फारुकी व सलीम गहलोत आदि ने बधाई दी. 

bodybuilder Priya Singh MeghwalchurujaipurjhunjhunuRajasthan's first female bodybuilder Priya Singh MeghwalSikarsocial worker M.D. chopper