सीकर के इमरान ख़ान ने सऊदी अरब कि राजधानी रियाद सिटी मे भारतीय राष्ट्रीय दुतावास मे अपनी प्रस्तुति दी, इमरान खान ने राजस्थानी व भारतीय शास्त्रीय संगीत को सऊदी अरब मे प्रस्तुत किया! इस दोरान जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, केरल और भारत के सभी प्रांतो से अपने-अपने प्रान्त कि प्रस्तुतिया देने के लिए कलाकार एकत्रित हुए थे, इमरान ख़ान ने भारतीय दुतावास और सभी संगीत प्रेमियों का धन्यवाद किया!