राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया यलो और ओरेंज अलर्ट, जानिए कब होगी बारिश

मई का पहला सप्ताह बीतने के साथ ही भीषण गर्मी और उमस ने अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 4 दिनों से जहां दिन के तापमान में करीब 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.

Jaipur: मई का पहला सप्ताह बीतने के साथ ही भीषण गर्मी और उमस ने अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 4 दिनों से जहां दिन के तापमान में करीब 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. बीते 24 घंटों में जहां 47.2 डिग्री के साथ बांसवाड़ा में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो वहीं बीती रात 34 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश में दिन का औसत तापमान करीब 44 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 29 डिग्री के पास पहुंच चुका है.

तापमान बढ़ने का साथ ही गर्मी, उमस का सितम जारी
बीती रात करीब सभी जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
34 डिग्री के साथ फलोदी में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज
बांसवाड़ा में भी रात का तापमान पहुंचा 33.6 डिग्री पर
6 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार किया गया दर्ज
राजधानी जयपुर में भी 30.2 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा
सभी जिलों में बीती रात का तापमान पहुंचा 26 डिग्री के पार
47.2 डिग्री के साथ बांसवाड़ा में बीते दिन सबसे गर्म दिन दर्ज
प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार

प्रदेश में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में एक बार फिर से 1 से 2 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही बीती रात 34 डिग्री के साथ फलोदी में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई, तो वहीं 6 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी
बीती रात करीब सभी जिलों में बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 29.6 डिग्री, भीलवाड़ा 30.2 डिग्री, वनस्थली 24.2 डिग्री
अलवर 28.6 डिग्री, जयपुर 30.2 डिग्री, पिलानी 27.7 डिग्री
सीकर 26 डिग्री, कोटा 29.4 डिग्री, बूंदी 26.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 26.4 डिग्री, डबोक 31.3 डिग्री, बाड़मेर 29.2 डिग्री
जैसलमेर 26.6 डिग्री, जोधपुर 30.3 डिग्री, फलोदी 34 डिग्री
बीकानेर 26.9 डिग्री, चूरू 26.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 28.2 डिग्री
धौलपुर 29.7 डिग्री, नागौर 26.5 डिग्री, डूंगरपुर 29.9 डिग्री
जालोर 29.8 डिग्री, सिरोही 27.9 डिग्री, बांसवाड़ा 33.6 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और उमस के साथ ही लू के थपेड़े भी लोगों को जमकर सताते हुए नजर आएंगे. फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं है. पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझनूं, करौली, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, झालावाड़ में तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया गया. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भीषण लू का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.