राजस्थान के 13 जिलों के ब्लॉक विकास अधिकारी की एसएसओ आईडी हैक कर करीब 50 लाख रुपये हड़पने का मास्टरमाइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी को पुलिस थाना ओसियां द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है.
राज्य के 13 जिलों (टोक, अजमेर, भीलवाडा, सवाई माधोपुर, अलवर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, दौसा, बीकानेर, बांसवाडा, भरतपुर) के बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों में दी जाने वाली लाभार्थियों की 12000 रुपये की राशि अपने स्वजनों के खातो में आनलाईन ट्रान्सफर कर करीब 50 लाख रुपये जिसमें से पुलिस थाना ओसियां के प्रकरण सख्या 40 दिनांक 15 फरवरी को धारा 419, 420 भादस व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में मुलजिमानों द्वारा पंचायत समिति ओसियां के बीडीओ की आईडी हैक कर 06.24 लाख रुपये निकाल लिए. पुलिस ने तत्कालीन विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसधान ओसियां वृत्ताधिकारी नूर मोहम्मद द्वारा शुरू किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए वांछित मुलजिमानों की गिरफतारी हेतु आवश्यक निर्देश थानाधिकारी ओसियां को दिए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अरूण माच्या व ओसियां वृत्ताधिकारी नूर मोहम्मद के निर्देशानुसार ओसियां थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण में दर्ज मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किए गए मगर उक्त प्रकरण का मास्टरमाइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी घटना के बाद से फरार चल रहा था.
मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु थाना ओसियां की टीम द्वारा लगातार आसूचना व तकनीकी सहयोग से 13 जिलों के बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर करीब 50 लाख रुपये हड़पने का मास्टरमाइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी पुत्र बाबूराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर, बरजासर थाना लोहावट को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम ओसियां थानाधिकारी सुरेश चौधरी, मतोङा थानाधिकारी इमरान खान, हैड कानिस्टेबल हरीराम, लालाराम, कांस्टेबल हीराराम, किरताराम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई.