राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स का परीक्षा परिणाम किया जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स का परीक्षा परिणाम किया जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी हो गया है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय से ऑनलाइन जुड़कर परिणाम की घोषणा की। बोर्ड ने तीनों सब्जेक्ट (साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स) का परिणाम एक साथ जारी किया। आर्ट्स का 97.70%, कॉमर्स का 99.07% और विज्ञान संकाय में 94.43% रिजल्ट रहा है। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। साइंस में 2 लाख 73 हजार 984 विद्यार्थी शामिल हुए। कॉमर्स में 28 हजार 250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आट्‌र्स में सबसे अधिक 5 लाख 87 हजार 475 विद्यार्थी पंजीकृत थे। वरिष्ठ उपाध्याय में 3,907 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। सीकर की शिक्षण संस्थाओं ने एक बार फिर अपनी कड़ी मेहनत के बल पर शानदार परीक्षा परिणाम देकर श्रेष्ठता साबित की है। वहीं सीकर में श्रेष्ठ परिणाम देने की स्कूल की परम्परा बरकरार रही है।

abtakchuruchuru hindi newschuru newsHealth Tipshindi newshindi updaterajasthan hindi updateshekhawati newssikar hindi news