राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जिलों में पिछले एक सप्ताह से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते दिन भी प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई.

प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले एक सप्ताह से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते दिन भी प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई.

सीकर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 43 एमएम बारिश दर्ज की गई, तो वहीं जयपुर में भी इस दौरान 17.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. 

बीते 24 घंटों में करीब डेढ़ दर्जन जिलों में हुई अच्छी बारिश
सीकर में इस दौरान सबसे ज्यादा 43 एमएम बारिश दर्ज
जयपुर 17.8 एमएम, वनस्थली 13.3 एमएम, अजमेर 13.6 एमएम
श्रीगंगानगर में 12 एमएम बारिश की गई दर्ज
दर्जनभर जिलों में 3 से 10 एमएम तक बारिश की गई दर्ज

मानसून की झमाझम बारिश के बीच अब लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं रात का तापमान भी 26 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. बीते 24 घंटों में 36.4 डिग्री के साथ जहां अलवर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं 27.9 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. 

बीते 24 घंटों में 1 से 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज
करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री से नीचे दर्ज
प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री से नीचे दर्ज
दिन और रात का तापमान में गिरने के साथ ही मिलने लगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में अभी भी अगले 48 घंटे अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं, 18 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर स्थानों पर अगले तीन-चार दिन में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान अगले 72 घंटे कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 

jaipur hindi newsrajasthan hindi newsSikarsikar hindi newswaterlogging in sikarWeather at my locationWeather in rajasthanWeather newsweather updateउदयपुरकोटाजयपुरबारिशभरतपुरमानसूनमौसमराजस्थान