शनिवार को राजस्थान के अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोटा, चित्तौड़गढ़, और अलवर में दिन का तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा, जबकि जयपुर और सीकर में रात का पारा चढ़ा। हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरा और तापमान के उतार-चढ़ाव का अनुमान
मौसम विभाग ने रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाने की संभावना जताई है। अगले सप्ताह तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा।
जयपुर में प्रदूषण और तापमान बढ़ा
जयपुर में शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और दिन का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। हालांकि, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब स्थिति में रहा। मानसरोवर क्षेत्र में AQI 300, और एमआई रोड पर 234 दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का तापमान और प्रदूषण स्तर
- तापमान: जैसलमेर, बीकानेर, और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस, जबकि जोधपुर, गंगानगर, और फतेहपुर में 29-30 डिग्री सेल्सियस रहा।
- प्रदूषण: कोटा में AQI सबसे खराब 312, जबकि भिवाड़ी 229, सीकर 208, और उदयपुर 203 पर दर्ज हुआ।