राजस्थान में 5G का इंतजार खत्म: मुख्यमंत्री ने जयपुर से तीन शहरों में लॉन्च की जियो सर्विस, वर्ष के अंत तक होगा हर जगह

जयपुर से तीन शहरों में रिलायंस जियो की सर्विस को लॉन्च किया. भामाशाह टेक्नो हब में गहलोत ने बटन दबाकर जियो सर्विसेज की शुरुआत की. जल्दी कोटा-बीकानेर में यूजर्स को सर्विस का फायदा मिलेगा. 

राजस्थान में 5G का इंतजार खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से तीन शहरों में रिलायंस जियो की सर्विस को लॉन्च किया. भामाशाह टेक्नो हब में गहलोत ने बटन दबाकर जियो सर्विसेज की शुरुआत की. रिलायंस आज से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में इस सर्विस को स्टार्ट कर रहा है. लॉन्चिंग कार्यक्रम में रिलायंस के राजस्थान हेड उमेश भंडारी ने कहा- भारत मे हर जगह दिसंबर 2023 तक 5जी सर्विस शुरू कर देंगे. जियो राजस्थान में 18 हजार टॉवर लगा चुका है. उन्होंने कहा कि भारत के सर्वाधिक डाटा का उपयोग राजस्थान में होता है. 

उन्होंने कहा कि जल्दी इस महीने कोटा में भी 5जी सर्विस शुरू की जाएगी. इसके बाद फरवरी में बीकानेर में यूजर्स को सर्विस का फायदा मिलेगा.  5जी सर्विस स्टार्ट होने के बाद उपभोक्ताओं हाईस्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं. इसमें फास्ट स्पीड से इंटरनेट मिलेगा, जिससे यूजर्स 4जीबी तक की मूवी या फाइल को महज 5 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे. 

कंपनी का दावा है कि इन शहरों में आज से मोबाइल यूजर्स को इंटरनेट की 1000 MBPS की स्पीड मिलेगी. हालांकि, इस सर्विस को ऑफिशियल तौर पर कंपनी पिछले दिनों राजसमंद के नाथद्वारा से शुरू कर चुकी है. 5जी शुरू करने के बाद लेटेंसी की शिकायत बिल्कुल कम या कहें न के बराबर हो जाएगी. टेली कम्युनिकेशन की भाषा में लेटेंसी वो समय है जो डाटा (सूचना) को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पहुंचाने में समय लगता है.

आम आदमी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डाटा कॉलिंग के समय लेटेंसी या कहें होने वाले देरी से परेशान रहता है. दूर बैठे व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग या इंटरनेट कॉलिंग में डेटा स्पीड कम आने के कारण आवाज या वीडियो थोड़ा देरी से सामने वाले तक पहुंचते हैं, लेकिन कंपनी का दावा है कि 5जी के शुरू होने के बाद लेटेंसी की समस्या बहुत कम हो जाएगी. सामान्य शब्दों में कहें तो लेटेंसी का टाइम पीरियड 1 सेकेंड से भी कम का रह जाएगा. राजस्थान में नाथद्वारा से की गई थी 5जी इंटरनेट की शुरुआत. इस दौरान पत्नी श्लोका के साथ रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी व तिलकायत पुत्र विशाल बावा मंच पर मौजूद रहे. 

Ashok Gehlotchurucm ashok gahalothindi khabarhindi newsjaipurjaipur newsjhunjhunurajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsReliance JioReliance Jio 5Gsikar khabarSIKAR NEWS