राजस्थान यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नियमित एवं पार्टी एवं पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा 2023 के परीक्षा आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें रेगुलर विद्यार्थी, प्राइवेट विद्यार्थी और पूर्व विद्यार्थियों के सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी की सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक कर सकते हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी रेगुलर, प्राइवेट और पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा फॉर्म के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन 9 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक कर सकते हैं.
सीकर, चूरू, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए फॉलों करें शेखावाटी अब तक न्यूज !
JOIN NOW: facebook instagram twitter
राजस्थान यूनिवर्सिटी स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए सामान्य दिशा निर्देश नीचे दिए गए हैं. यह सामान्य दिशा निर्देश सभी प्राइवेट, रेगुलर और एक्स विद्यार्थियों के लिए है. इसके अलावा अभ्यर्थी Rajasthan University Main Exam Form 2023 विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.uniraj.ac.in/index.php को देख सकता है.
-
परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से करनी है. परीक्षा शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं किया जाएगा. एग्जाम फीस के भुगतान होने की सूचना मिलने पर भुगतान का अपडेट सुनिश्चित किये जाने पर (Payment Verify) ही पुनः भुगतान 24 घंटे पश्चात् ही किया जावे. यूनिवर्सिटी में जमा एग्जाम फीस वापिस (Refund) नहीं होगी.
-
विद्यार्थी को परीक्षा फॉर्म दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक देखकर सावधानीपूर्वक भरना है. परीक्षा फार्म व नामांकन/योग्यता फार्म (परीक्षार्थी के राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्व में नामांकित नहीं होने की स्थिति में) की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मय आवश्यक डाक्यूमेंट्स तथा पूर्व में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सभी अंकतालिकाओं (मार्कशीट) के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, परीक्षा फार्म पर अंकित संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा. परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा. परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फार्मो को स्वीकार नहीं किया जायेगा. इसलिए निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा फार्म जमा करायें. महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा फार्म ही स्वीकार किए जाएंगे.
-
स्नातक (आर्ट्स और साइंस)/ स्नातकोत्तर भूगोल विषय की परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. अतः निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रायोगिक विषयों में प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करा देवें. इस संबंध में शीघ्र वेबसाईट www.uniraj.ac.in and www.univraj.org पर विज्ञप्ति जारी होगी. तत्पश्चात् प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु संबंधित महाविद्यालयों में सम्पर्क करें, अन्यथा वह प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे.
-
परीक्षा विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा-निर्देश वेबवाईट www.unirai.ac.in and www.univraj.org पर उपलब्ध करवा दिए हैं. एग्जाम संबंधी कतिपय नियमों के लिए परिशिष्ठ “अ” देखें. विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय हेण्डबुक के संबंधित अधिनियम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं. महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देशों का अवलोकन जरूर करें.
नोट:- Rajasthan University Main Exam Form 2023 भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7726953531 अथवा टोल फ्री नम्बर 18001806433 एव आई.सी.आई.सी. बैंक का हेल्प लाईन नम्बर 7304914963 पर सम्पर्क कर सकते हैं.