राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू जल है तो कल है – कालावत

स्काउट कार्यालय में मनाया विश्व जल दिवस

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना के तहत इको क्लब गतिविधियों के अंतर्गत स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में विश्व जल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर उपस्थित स्काउट्स गाइड्स,रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए सी. ओ. कालावत ने कहा कि वर्तमान समय में जल का संरक्षण महती आवश्यकता है, यदि जल बचेगा तो ही हमारा जीवन बचेगा अर्थात जल है तो कल है ,की धारणा पर जोर देते हुए कहा कि हमें वर्षा जल का संग्रहण करना चाहिए तथा आवश्यकता के अनुरूप ही जल का उपयोग करें ताकि भविष्य की पीढ़ी हेतु भी यह प्राकृतिक संसाधन सुरक्षित रह सके एवं उनके उपयोग में आ सके। हमें अपने जीवन में प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन नहीं करते हुए उन्हें सीमित मात्रा में ही उपयोग में लें। इस अवसर पर कालावत ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर स्काउट गाइड्स ने जल संरक्षण पर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक, प्रतिज्ञा ली गई एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान जल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सी ओ गाइड सुभिता महला, स्काउट प्रभारी राजकुमार सैनी, मनीषा सैनी, कपिल शर्मा,गाइड कैप्टन अंजू कुमारी, सुरेंद्र कुमार, अमरचंद, दिनेश कुमार नवीन गौतम सहित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे ।

abtakchuru hindi newshindi newsjhunjhunujhunjhunu hindi newsNewsPRINCE EDUHUB SIKARrajasthanrajasthan hindi khabarrajasthan hindi newsrajasthan hindi updaterajasthan newsSarkari NaukriSIKAR NEWS