राजस्थान वनरक्षक भर्ती: 12 नवंबर 2022 की दूसरी पारी का पेपर कैंसिल, ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सीधी भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी की परीक्षा दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया पेपर निरस्त किया गया है. यह पेपर 12 नवंबर 2022 को शाम 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया गया था. 

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का 12 नवंबर 2022 को दूसरी पारी में आयोजित किया गया पेपर निरस्त कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आज 13 नवंबर 2022 को अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह पेपर 12 नवंबर 2022 को शाम 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया गया था. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पेपर निरस्त किए जाने को लेकर जारी किया गया ऑफिशल नोटिस नीचे उपलब्ध करवा दिया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस पेपर की नई परीक्षा तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

राजस्थान वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की दूसरी पारी की परीक्षा दिनांक 12 नवंबर 2022 को दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी. इस दूसरी पारी की परीक्षा के पेपर के संबंध में जिला पुलिस राजसमंद द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला पुलिस राजसमंद द्वारा दर्ज मुकदमे एवं एसओजी द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर पेपर लीक होने की संभावना होने से बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने हेतु 12 नवंबर 2022 को वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर निरस्त किया गया है. इस पारी में शामिल अभ्यर्थियों को शीघ्र ही दोबारा परीक्षा तिथि आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें. 

Rajasthan Forest Guard Exam CancelRajasthan Forest Guard Exam Cancel today Latest News UpdateRajasthan Forest Guard Paper Cancel Newssarkari nokariSarkari Result 2022