सीकर, 2 सितंबर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सोमवार को सीकर के रेवासा धाम पहुंचे जहां उन्होंने रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने राघवाचार्यजी के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रेवासा धाम के वर्तमान पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य ने देवनानी को शॉल ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को बताया कि रेवासा पीठ का प्राचीन इतिहास है तथा यह पीठ प्राचीन एवं सिद्ध पीठ है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि रेवासा धाम शक्तिपीठ के महाराज राघवाचार्य जी का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा था। उन्होंने कहा कि महाराज जी ने इस क्षेत्र में सनातन संस्कृति को आगे बढाने का कार्य बड़े स्तर पर किया था।
इस दौरान हरिराम रणवा, प्रभु सिंह गोगावास, गजानंद कुमावत, बाबू सिंह बाजोर, उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर उपस्थित रहे।