राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला मंत्री कल्याण सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) से मुलाकात की और शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में विशेष रूप से 2008 में नियुक्त शिक्षकों और प्रबोधकों की वेतन विसंगति, वरिष्ठता सूची अद्यतन, और स्थायीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से बात की गई।
प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि 2008 में नियुक्त शिक्षकों और प्रबोधकों की वेतन विसंगति का लेखाधिकारी द्वारा परीक्षण करवाकर राज्य सरकार को भेजा जाए। इसके अलावा, वरिष्ठता सूची को अद्यतन करने और शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया को तेज करने की मांग की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए तुरंत लेखा विशेषज्ञ बन्ने सिंह के माध्यम से अब तक की बकाया स्थाईकरण की समस्त पत्रावली तैयार कर जिला परिषद में डीएससी मीटिंग के लिए भेजे जाने की कार्यवाही संपन्न करवाई। साथ ही वेतन विसंगति का मामला वित्त विभाग में भिजवाने का आश्वासन दिया । उन्होंने वरिष्ठता अध्ययन के साथ ही शिक्षकों की अन्य समस्याओं के समाधान में हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के बिहारी सिंह कविया, बनवारी मील, कैलाश कविया, नरेन्द्र सिंह, महेश पारीक , दिनेश कुमार और सुधीर पाराशर शामिल थे।
जिला बैठक 23 फरवरी को आयोजित होगी
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), सीकर की जिला बैठक रविवार, 23 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे जिला कार्यालय, श्री गोपाल फोगावट स्मृति प्रन्यास भवन, श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय के सामने, सीकर में आयोजित की जाएगी। जिला अध्यक्ष हमीर सिंह ने बताया कि यह बैठक प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार और संगठन की वार्षिक कार्य योजना के तहत आयोजित की जा रही है।
जिला मंत्री कल्याण सिंह ने बताया कि बैठक में शिव शंकर शर्मा प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिसमें प्रदेश सम्मेलन में उपस्थिति और संकुल रचना की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, वर्ष प्रतिपदा और सामाजिक समरसता दिवस की कार्य योजना पर भी चर्चा होगी।
अतिरिक्त जिला मंत्री सनत शर्मा ने सभी उपशाखाओं के अध्यक्ष/मंत्री से अनुरोध किया है कि वे अपनी-अपनी उपशाखाओं के प्रदेश सम्मेलन में सम्मिलित शिक्षकों की सूची और संकुल संरचना की समीक्षा सूची शीघ्र प्रस्तुत करें।