राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा के आवेदन शुरू, 2996 पदों पर होंगी भर्ती

राजस्थान सीईटी परीक्षा 06 से 09 जनवरी 2023 तक आयोजित की जायेगी. अब कैंडिडेट्स को प्रत्येक पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने की जरूरत नहीं होगी.

राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सेवा चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए पटवारी, प्लाटून कमांडर, फीमेल सुपरवाइजर, तहसील राजस्व अकाउंटेंट, होटल अधीक्षक ग्रेड 2, जिलादार, सुपरवाइजर और सब जेलर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान सीईटी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार को अब प्रत्येक पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने की जरूरत नहीं होगीं. राजस्थान CET 06 से 09 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पहले की तरह ही है. उम्मीदवार आवेदन भरने के लिए बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से या एसएसओ राजस्थान वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है.

आवेदन करने की  तिथियां

  • शुरुआत तिथि- 22 सितंबर 2022

  • अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2022

सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है.

  • ज़िलेदार – ग्रेजुएट

  • सब-जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II – ग्रेजुएट

  • महिला सुपरवाइजर – ग्रेजुएट

  • पटवारी – NIELIT से ग्रेजुएट और O सर्टिफिकेट कोर्स या DOEACC/ COPA या DPCS कोर्स/डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन या साइंस में डिग्री या 3 साल CS या BE/B.Tech या RS CIT या समकक्ष में डिप्लोमा.

    प्लाटून कमांडर- ग्रेजुएट या पूर्व सैनिक

  • तहसील राजस्व लेखाकार और जूनियर लेखाकार – डिग्री / सीए के साथ ओ लेवल परीक्षा पास या सीओपीएस. कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / आईटी या डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / आईटी या सर्टिफिकेट कोर्ट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एनसीटी राजस्थान में सीपीसीएस या डिग्री डिप्लोमा.

आयु सीमा निम्न रखी गई है.

  • प्लाटून कमांडर – 20 से 40 साल

  • छात्रावास अधीक्षक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार – 21 से 40 साल

  • अन्य – 18 से 40 साल

परीक्षा पेपर में 150 सवाल पूछें जाएंगे, जिनमें सभी प्रश्न अलग-अगल विषय के होंगें. पेपर 300 अंक का होगा.

आवेदन फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं OBC NCL कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपये, SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं करेक्शन चार्ज 300 रुपये होगा.

आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in या SSO राजस्थान की वेबसाइट – sso.rajasthan.gov.in पर ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

CETCET 2022CET ExamJobRSMSSB CET 2022RSMSSB CET Graduate Level Exam 2022RSMSSB CET Recruitment 2022sarkari jobs