राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें rajasthan.gov.in चेक

आज राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( RSOS) 10वीं और 12वीं कक्षा के ओपन बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया. यह पहला अवसर था जब स्टेट ओपन स्कूल की इन दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया.

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल  (RSOS) की कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल के ब्लॉक पांच में स्थित सभागार में परिणाम जारी किया. इनके नतीजों की घोषणा दोपहर 12:15 बजे की गई है. आरएसओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है.

इन कक्षाओं में करीब सवा लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.  इसमें दसवीं कक्षा के 65 हजार और 12वीं क्लास के करीब 60 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आपको बता दें कि ये परीक्षा मई और जून में आयोजित हुई थी. स्टेट ओपन की परीक्षा में 10वीं में 64 हजार और 12वीं में 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 27 जुलाई तक कॉपी मूल्यांकन का कार्य चला था.

यह पहला अवसर था जब स्टेट ओपन स्कूल की इन दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया. इससे पहले हमेशा 10वीं और 12वीं का परिणाम अलग-अलग दिन जारी होता रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. 

rajasthan state open schoolrajasthn resultresultRSOS 10th resultRSOS 12th resultschool result