राजस्थान स्थापना दिवस पर प्रिंस स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Rajasthan Day: सीकर के प्रिंस स्कूलल में राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को राजस्थान के वीर सपूतों के शौर्य, त्याग व व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में राजस्थान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया. इस उपलक्ष्य पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राजस्थानी रंग बिरंगी पोशाक में श्रीराम स्तुति व आयो रे शुभ दिन, पधारो म्हारे देश, रंगीलो राजस्थान, नैणा रा लोभी पावणा, म्हारी हथेली र बीच छाला पड़ग्या, छोटा देवर लाडला, राजस्थान एंथम सहित विभिन्न गीतों पर आकर्षक व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.इस अवसर पर प्रिंस एजुहब के मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने कहा कि राजस्थानी मूल्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों को हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिलता है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है.प्रिंसिपल एम आर अग्रवाल ने राजपूताना से राजस्थान के निर्माण में विभिन्न महापुरुषों के योगदान को बताया व राजस्थान के वीर सपूतों के शौर्य, त्याग व व्यक्तित्व से सीखने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10वीं के विद्यार्थी प्राशी, मानव, मीनाक्षी व अनुष्का ने किया. 

hindi khabarhindi newsPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolrajasthanrajasthan updateSikar