राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का दूसरा चरण शुरू, प्रतियोगिता 12 से 16 सितंबर तक हागी आयोजित

आज से पूरे प्रदेश में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर खेल प्रतियोगिता की शुरूआत हो गई है, ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक 12 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित होंगे.

झुंझुनूं में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का दूसरा चरण शुरू हो गया है. सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर खेल प्रतियोगिता शुरू हुई है. ब्लॉक झुंझुनूं की खेल प्रतियोगिता एकेडमी विज्डम सिटी खेल मैदान से शुरू हुई है.

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, विशिष्ट अतिथि एसपी मृदुल कच्छावा, सीईओ जवाहर चौधरी, एसडीएम शैलेश खैरवा, डॉ. दिलीप मोदी व प्रधान पुष्पा चाहर मौजूद रही. अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रिकेट खेलकर किया.

एसीबीईओ अशोक पूनियां ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में 6 खेलों की 24 ग्राम पंचायतों की 109 टीमें भाग लेगी. जिले में 1228 दमखम दिखाएंगे, जिसमें 31 टीमों की 360 महिला खिलाड़ी और 78 टीमों के 868 पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे. 

ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में खेले जाने वाले खेलों में कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, हॉकी तथा टेनिस बॉल क्रिकेट शामिल है. खेलों के सफल संचालन के लिए 40 निर्णायक, प्रत्येक खेल के लिए एक प्रभारी प्रधानाचार्य और व्यवस्था के लिए 20 अन्य कार्मिक लगाए गए हैं. 

jhunjhunujhunjhunu hindi newsJhunjhunu Khabarrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan khabarRural Olympics