मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित हो रही 6 दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का सीकर जिले में भव्य उदघाटन समारोह 5 अगस्त शनिवार को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। सीकर नगर परिषद स्तरीय प्रतियोगिता में 9 खेलो के लिए 9011 पुरुष और 4664 महिलाओं सहित कुल 13675 ने पंजीयन करवाया है।
नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि गुरुवार को नगर परिषद सभागार में उपखंड अधिकारी जय कौशिक की अध्यक्षता में उदघाटन समारोह को भव्य रूप देने और खेल आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह, समस्त जोन प्रभारी और कलस्टर प्रभारीगण, सह प्रभारी, निर्णायक गण, कंट्रोल रूम कार्मिकों ने भाग लिया।
जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सीकर शहर में 1544 टीमों के बीच बारह खेल मैदानों एस.के.स्कूल, मारू स्कूल, बजाज बालिका स्कूल, जिला स्टेडियम, पुलिस लाइन, इस्लामिया स्कूल, शंभू डिफेंस एकेडमी, एक्सीलेंस कॉलेज, जाट बोर्डिंग, शाकिर भारती क्रिकेट स्टेडियम, भारतीय स्कूल और गुरुकुल डिफेंस एकेडमी पर मैच आयोजित होंगे।